बी एस पी एस का दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का समापन
राष्ट्रीय मार्गों के टोल प्लाजा में पत्रकारों से टोल टैक्स नहीं लिए जाने की मांग पर विचार होगा
पत्रकारों का जीवन काफी कठिन होता है- वी के सिंह
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का समापन आज ऊटी स्थित
वाई डब्ल्यू सी ए सभागार में हुआ .
कॉन्फ्रे स में सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों से ढाई हजार रुपए टैक्स लेने का विरोध,राष्ट्रीय मार्गों के टोल प्लाजा में पत्रकारों से लिए जाने वाले टोल टैक्स नहीं लेने, स्माल एंड मीडियम पत्र-पत्रिकाओ से जी एस टी हटाने, आर एन आई व डी ए पी पी में ऑफ लाइन सुविधाएं बहाल करने,तमिलनाडु के प्रिंट मीडिया के पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को भी सुविधाएं देने,रेलवे कुपन पत्रकारों के लिए पुन; जारी करने,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,कोरोना से मृत हुए पत्रकारों के आश्रितों को मुआवजा देने तथा कर्नाटक सरकार के बेलगाम जिले के मुंबई से प्रकाशित पत्र – पत्रिकाओ के प्रतिनिधि पत्रकारों को भी
सभी सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित किए गए.
इस मौके पर मुख्य अथिति केंद्रीय सड़क व यातायात राज्य मंत्री वी के सिंह ने राष्ट्रीय मार्गों के टोल प्लाजा में पत्रकारों व सेना से लिए टोल टैक्स नहीं लेने की मांग पर विचार होगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन काफी कठिन होता है.हर पल पत्रकारों को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.पत्रकार
समाज के दर्पण व सबसे संजीदा पहुरुवा भी हैं. धारा के विपरीत जो चलते वहीं सच्चे पत्रकार होते हैं.
आज पत्रकारों के जीवन में बदलाव आए है.यूनियन बने है , उनकी समस्याओं हिमालय जैसी है, समाधान भी होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सफल संचालन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव शाहनवाज हुसैन,वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ तमिलनाडु के उपाध्यक्ष सगैराज ने पत्र पत्रिका, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की समस्याओं से अवगत कराया, स्वागत भाषण प्रदीप जी ने की .
कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार वीरभद्र राव, राघवेन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय सचिव गिरिधर शर्मा, प्रदीप,
नितिन चौबे, आशुतोष तिवारी, प्रशांत सिंह, नवीन आनंद जोशी,शेख स्माइल, पुष्कर महतो,जावेद इस्माइल,नेमुल्लाह खान, श्रीकांत सहित कई राज्यों के पत्रकार गण शामिल हुए. मौके पर झारखंड जनरलिस्ट एसोसिएशन की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ तमिलनाडु, यूपी,छत्तीसगढ़,राजस्थान,आंध्रप्रदेश,केरला,दिल्ली , उड़ीसा,बिहार, कन्याकुमारी ने भी अलग अलग प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए.इसके अलावा पूर्व सेना के लोगों ने भी मंत्री वी के सिंह के समक्ष अपनी समस्या को रखने के बाद उन्हें सम्मानित किए.