बुमराह ने छह गेंद में बटोरे 35 रन

खेल
Spread the love

वनडे, टी-20 नहीं टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई युवराज सिंह की याद, स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बटोरे 35 रन

युवराज सिंह ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में छह छक्का जड़ा था। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की याद दिला दी। उन्होंने इंग्लैंड के इसी तेज गेंदबाज के एक ही ओवर में 35 रन बटोरे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी यह रिकॉर्ड है।

बहरहाल टीम इंडिया पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 416 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ पंत ने 146 और रविंद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली। वहीं बुमराह ने सिर्फ 16 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। ब्रॉड के इस ओवर में बुमराह ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर वाइड और चौके कारण 5 रन मिले। इसकी अगली गेंद नो बॉल थी और उसपर बूम-बूम ने छक्का जड़ा। अगली तीन गेंदों पर उन्होंने चौका जड़ा। फिर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर सिंगल लिया।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आजतक एक ओवर में 30 रन नहीं बना था। इससे पहले ब्रायन लारा ने साल 2003 में रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जड़े थे। वहीं जॉर्ज बेली ने साल 2013 में पर्थ में जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन जड़े थे। साल 2020 में केशव महाराज ने जो रूट के एक ओवर में 28 रन जड़े थे। इस ओवर ने युवराज सिंह की छक्कों की याद दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *