ब्रूसेलोसिस टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान को लेकर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
रामगढ़: शनिवार को रांची रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि मैरिज गार्डेन में जिला पशुपालन पदाधिकारी, रामगढ़ डॉ० न्यूटन तिर्की की अध्यक्षता में ब्रुसेलोसिस टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के सभी पशुचिकित्सा पदाधिकारी द्वारा AI कार्यकर्ता एवं कर्मियों को AI एवं ब्रुसेलोसिस संबंधित जानकारी दी गई एवं टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाले रोग से बचाव संबंधित जानकारी भी दी गई।
क्या है ब्रूसेलोसिस….:- ब्रुसेलोसिस एक अत्यधिक संक्रामक ज़ूनोसिस है जो संक्रमित जानवरों के बिना पाश्चुरीकृत दूध या अधपके मांस के अंतर्ग्रहण या उनके स्राव के निकट संपर्क के कारण होता है। इसके कुछ मुख्य लक्ष्ण है जैसे बुखार, अत्यधिक पसीना, सुस्ती तथा शरीर में दर्द आदि है।