मदरसा सौतुल क़ुरआन के होनहार छात्र एवं छात्राएं सम्मानित
समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए शिक्षा जरूरी:गुलाम शाहिद
राँची: हिंदपीढ़ी स्थित मदरसा सौतुल क़ुरआन में रविवार को शिक्षा के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फ़ारूक़ी तंज़ीम के स्थानीय संपादक गुलाम शाहिद ने अपने संबोधन में शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा व्यक्ति के सोच का विकास करती है और उन्हें जीवन में सोचने, कार्य करने और आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है। उन्होंने आह्वान किया कि कम खायें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दें। शिक्षा के बल पर ही हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मो फरीद ने कहा कि शिक्षा पर ही बच्चों का भविष्य निर्भर करता है। शिक्षा से ही हम समाज में बदलाव और खुशहाली ला सकते हैं। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे मदरसा के मोहतमिम हाफिज जहांगीर हुसैनी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमारे मदरसे में कंप्यूटर की शिक्षा की भी शुरुआत की जाएगी।
सेमिनार में छः माही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मदरसा के अध्यक्ष मो साहिल उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष मो ज़ाहिद, मो जावेद, कारी अबुल कलाम, कारी मनव्वर, कारी अब्दुस्समद, मो कलीम वारसी, दानिश अयाज़,मो इमरान, मौलाना अब्दुल अहद क़ासमी, हाफिज मुंतशिर, हाफिज मोख्तार, हाफिज ताहिर एवं मो खालिद उर्द बैजू उपस्थित थे।