मिड डे मील में पराली जलाने से 2 बहनों की रिम्स में मौत : बीडीओ

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

24 नवंबर को तारहसी प्रखंड में मध्यान्ह भोजन के लिए पकाए गए चावल के गर्म पराली से झुलसी दो बहनों ब्यूटी और शुभू की रिम्स रांची की बर्न यूनिट में इलाज के दौरान मौत हो गई.



तारहसी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम ब्यूटी की मौत सबसे पहले हुई जबकि उसकी बड़ी बहन शुबू की बुधवार सुबह मौत हो गई.

उनके शव चेचनी गांव पहुंच गए हैं। महतो ने कहा कि वह दोनों के निस्तारण की निगरानी के लिए आज रात चेचनी गांव जा रहे थे।

दोनों एक प्रवासी श्रमिक परमेश्वर साव की बेटियां थीं। वह पंजाब में थे जब उनकी बेटियां मिड डे मील के लिए पकाए गए चावल से बचे गर्म स्टार्च से इतनी जल गई थीं।

साव चेचनी गांव वापस आ गए हैं। मिड डे मील इंचार्ज व रसोइया आदि को पहले शो कॉजिड बनाया गया था लेकिन अब दोनों की मौत से पुलिस दुर्घटना या बिना किसी मंशा के मौत कारित करने का आपराधिक मामला दर्ज कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *