मिल रहा झारखण्ड को अब हक , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास ने राज्य को दिलवाया 16853 करोड़ की योजनाओं का सौगात

झारखण्ड
Spread the love

मिल रहा झारखण्ड को अब हक , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास ने राज्य को दिलवाया 16853 करोड़ की योजनाओं का सौगात

झारखण्ड अपने हक अपने अधिकार के लिए झारखण्ड बनने के बाद से ही नजरे उठाए केंद्र की ओर देखा करता था , लेकिन हमेशा ही झारखंड को उपेक्षित किया जाता रहा , जब से झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी शुरू से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार यह कहा करते थे की केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , मुख्यमंत्री को आप हमेशा कई सभाओं में और मीडिया से यह कहते हुए सुना करते होंगे की केंद्र सरकार झारखण्ड को सहयोग नहीं करती और इस बात को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत थे , कई बार दिल्ली दौरा पर गए , गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से भी मिले और राज्य की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका परिणाम यह हुआ को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल देवघर दौरे में झारखण्ड को इतनी बड़ी सौगात दी I इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की अगर केंद्र इसी तरह से सहयोग करती रहे तो झारखंड को जल्द ही देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा कर देंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *