मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने 50 हज़ार लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले वाले हाईटेक डेयरी प्लांट का साहेबगंज में उदघाटन किया।
20,000 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मेधा दूध और दुग्ध उत्पाद गांव -गांव तक पहुंचेगा। इस मौके पर झारखण्ड मिल्क फेडरेशन और सीएससी के बीच एमओयू भी हुआ। मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादकों के सम्मान राशि के रूप में 10 करोड़ रुपए का चेक फेडरेशन को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के संसाधनों का बेहतर और समुचित सदुपयोग हो इसे सुनिश्चित करना है। राज्य को मजबूत बनाने के लिए सरकार किसानों और पशुपालकों सशक्त बनाने में प्रयासरत है।