रामगढ़: राज्य सरकार के निर्देशानुसार “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम 2022 का आयोजन दो चरणों पहला 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा 1 से 14 नवंबर तक जिले के सभी पंचायतों में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर परिषद- वार्ड नंबर 23(वार्ड पार्षद कार्यालय बरकाकाना) एवं वार्ड नंबर-24 (बजरंगबली मंदिर के पास सी आई सी बस्ती बरकाकाना), मांडू- केदला उत्तरी (पंचायत भवन) एवं माण्डूडीह (प्राचीन शिव मंदिर के मैदान), पतरातू- कटिया पंचमन्दिर (कटिया पंचमन्दिर पंचायत भवन) एवं देवरिया बस्ती (देवरिया बस्ती पंचायत भवन), गोला- संग्रामपुर (प्राथमिक विद्यालय हूल्लु), रामगढ़- कुन्दरूकला (पंचायत भवन कुन्दरूकला), दुलमी- सिकनी (पंचायत सचिवालय, सिकनी) में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पतरातू प्रखंड के देवरिया बस्ती पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने निरक्षण किया।*
*शिविर के दौरान उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों के प्रति सभी को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार आप के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है कई बार जानकारी के अभाव में आप सभी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसी उद्देश्य राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना पर जोर देते हुए सभी ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना काफी कारगर है योजना का लाभ लेकर युवक अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने लोगो को इससे उन्हें होने वाले फायदों के प्रति अवगत कराया वहीं उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना पर जोर देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया साथ ही उपायुक्त ने सभी से कहा कि शिविर के दौरान विभिन्न