राजधानी रांची की विधि व्यवस्था एव शांति सद्भावना पर आज दोपहर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल अंजुमन इस्लामिया रांची के महासचिव हाज़ी मोख्तार अहमद के नेतृत्व में आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा,एसएसपी रांची से उनके आवास पर मिला…
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डॉ फतेहउल्लाह रोड़,मेन रोड़ की घटना कैसे घट गई जबकि महीनों से थानों से लेकर रांची जिला की शांति समिति की बैठक होते रही फ़िर भी यह षड्यंत्रकारी सांप्रदायिक-फ़सादी घटना हो गई जो कि अशोभनीय एव निंदनीय है.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राजधानी रांची में शांति सद्भावना-विधि व्यवस्था के मद्देनजर मुख्य चौक-चौराहों-इलाकों में पुलिस गश्ती,पुलिस पिकेट,पीसीआर,फ़्लैग मार्च किया जाए एव थाने स्तर की शांति समिति एव रांची जिला की शांति समिति का शिविर मुख्य चौक पर लगाया ही जाए.राजधानी रांची में शांति समिति के द्वारा शांति सद्भावना-विधि व्यवस्था की वोलेंटियर्स टीम को अंज़ाम दिया जाए.
प्रतिनिधिमंडल ने शांति समिति पर चर्चा,थानों की स्थिति,थानों में सभ्य-योग्य पुलिस अधिकारी-पुलिस जवानों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाए जैसे मुद्दों पर बातें की.
एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हर हाल में शांति-सद्भावना-विधि व्यवस्था चाकचौबंद और पैनीनज़र बनी हुई है.बाकि आपके द्वारा आएं मांगों पर अंज़ाम दिया जाएगा पूर्व में भी कई संगठनों के मांगों को अंज़ाम दिया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन इस्लामिया रांची के महासचिव हाज़ी मोख्तार अहमद,शांति -सद्भावना पर कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान,पठान तंज़ीम रांची के अध्यक्ष मो शोएब खान उर्फ राजू खान,न्यू डेली मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के उपाध्यक्ष मो शमीम,संयुक्त सचिव इम्तियाज़ अहमद,सामाजिक कार्यकर्ता मो बब्बर,बच्चा बाबू शामिल थे.