मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं एव सामाजिक जिम्मेदारों का प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त डीसी रांची आईएएस राहुल कुमार सिन्हा से मिला…
नवनियुक्त डीसी रांची आईएएस राहुल कुमार सिन्हा साहब से आज मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं एव सामाजिक जिम्मेदारों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह कासमी के नेतृत्व में रांची डीसी बनने पर स्वागत करने एव कई सामाजिक मुद्दें पर चर्चा की गई.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रांची की शांति व्यवस्था बहाल रहें,सामुदायिक सौहार्द पर ज़ोर दिलाया जाए,रहरह कर रांची में असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति का वातावरण पैदा करने की समीक्षा की जाए,रांची जिला में शांति समिति का पुनर्गठन किया जाए,10 जून रांची की हिंसा में निर्दोष नही फंसे,इस मॉनसून में उपयुक्त पौधा लगाने के लिए हमारे मुहल्ले एव संगठनों को भी दिया जाए, सदर अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट माननीय स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन के बाद भी आज तक नही चालू हुआ है,रोजाना आज-कल हो रहा है,जानकारी लेकर लापरवाह विभाग एव संबंधित अधिकारियों को चालू करने का उचित निर्देश देते.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपके डीसी पद का प्रभार लेने के अगले ही दिन आपने आपने ही बिल्डिंग में पड़ताल किया,जो सभ्य एव उम्मीद भरें कार्यों की सराहना करती है,सभ्य समाज में आप द्वारा रचनात्मक कार्यों की उम्मीद कराता है.
इन्हीं सारे मुद्दें पर प्रतिनिधिमंडल को नवनियुक्त डीसी रांची आईएएस राहुल कुमार सिन्हा साहब ने आश्वस्त किया कि अविलंब उचित कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
प्रतिनिधिमंडल में एकरा मस्ज़िद के हेड डॉ मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी,डॉ मौलाना तल्हा नदवी,कारी सोहैब अहमद,मुफ़्ती तल्हा नदवी, पूर्व पार्षद मो असलम हिंदपीड़ी,लहू बोलेगा के नदीम खान,डॉ तारिक़ हुसैन,सामाजिक कार्यकर्ता नदीम एकबाल,सत्यभरती के सरवर खान,मो फ़हीम एव मो शाक़िर उपस्थित थे.