मुस्लिम समाज के लोग मंदिर निर्माण में सोना दान करते हैं : बाबा कामाख्या

झारखण्ड
Spread the love

मुस्लिम समाज के लोग मंदिर निर्माण में सोना दान करते हैं : बाबा कामाख्या

रांची : आप अगर पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं तो हर किसी का पुनर्जन्म होता है यह निर्भर करता है उसके कर्म पर । उक्त बातें रांची प्रेस क्लब में कामाख्या बाबा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही ।
आप अगर हिन्दुत्व पर विश्वास करते है तो यह भी समझना होगा कि धरती पर भगवान है और विभिन्न रूप में है ।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उस भक्ति में लीन होता है तो उसे मोक्ष के साथ साथ परमात्मा अपने शरण में जगह देते हैं । उसी में कोई भगवान का रूप लेकर अगले जन्म में जन्म लेता है । बाबा कामाख्या ने आगे बताया कि जहां पर मेरा जल समाधि स्थल है वहीं बोकारो चास में भव्य मंदिर निर्माण करना है । वैसा मंदिर का निर्माण होगा जो पूरे विश्व में नहीं है । मंदिर निर्माण में मुस्लिम समाज के लोग भी सोना दान करते हैं । मुस्लिम समाज का हमेशा सहयोग मिलता रहता है । उन्होंने कहा की पिछले जन्म में जिसे आप परमानंद हंस के रूप में जानते थे वो मैं ही था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *