मैंगो मेला में भागलपुर के जर्दालू आम की विशेष तौर पर पेशकश है. जर्दालू आम को भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में जीआई टैग प्रदान किया गया है. बिहार में 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इस आम के बाग स्थापित हैं, जिसमें करीब 15.50 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है. भागलपुर के जैविक जर्दालू आम की विदेशों में काफी मांग है. इसका निर्यात बहरीन, बेल्जियम एवं इंग्लैंड में किया जाता है.