रघुवर काल में 2017 में आयोजित हुए कार्यक्रम मोमेंटम झारखण्ड की सीआईडी जांच के आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग विभाग का मंत्री के पावर के तहत दे दिया है और गृह विभाग को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है I इस कार्यक्रम में लगभग 100 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप है आपको बता दे की मोमेंटम झारखण्ड पिछली रघुबर सरकार के समय की महत्वाकांक्षी योजना थी , इस योजना के तहत 2 लाख करोड़ से अधिक के पूंजी के निवेश की संभावना जताई गई थी I पिछले डेढ़ वर्षो से उद्योग विभाग में यह फाइल दबी हुई थी , उद्योग सचिव के रूप के प्रभार लेते हुए वंदना डडेल ने इस फाइल को सीएम के पास भेजा है I ज्ञात हो की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले भी इस फाइल का ऑडिट कर एसीबी से जांच कराने के आदेश दिए थे लेकिन फाइल पर विचार विमर्श होते होते देढ़ वर्ष लग गए I
मोमेंटम झारखंड मामले में पिछले सरकार पर आरोप है की लाभ लेने के लिए कंपनियां गठित की गई थी I इन कंपनियों ने झारखंड में इस कार्यकर्म से लाभ लेने के लिए एमओयू किया था , कुल 238 एमओयू हुए थे और 100 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लग रहा है I
अब देखना यह है की सीआईडी की जांच की रिपोर्ट जब सामने आती है तो पिछले सरकार के कितने सफेदपोश बेनकाब होते है , और पंखों वाली हाथी के पीठ पर बैठकर उड़ने वाले कितने महावतो को शिकंजे में लिया जाता है I