राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है. जिसको लेकर कई पार्टियों ने घोषणा कर दी है कि वो किसे समर्थन दे रही है. सोमवार को आरजेडी के पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल शामिल थे. बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि आरजेडी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करेगी. बता दें कि 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना आ रहे है. वो विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के तरफ उम्मीदवार के नाम की घोषणा देर से की गई. अगर पहले हो गई होती तो आरजेडी उन्हें समर्थन देने पर विचार कर सकती थी. मगर अब विपक्ष के साझा उम्मीदवार को ही हमारा समर्थन रहेगा.बिहार में सूखे पर कहा कि पूरे राज्य में सूखे के स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. नेपाल से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. सरकार को जहां-जहां बाढ़ की समस्या हो वहां की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर कहा कि बढ़ती जनसंख्या बड़ी जनसमस्या है, इस पर ध्यान देना चाहिए. इस पर डिबेट होनी चाहिए. आप देखिए चीन सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, फिर भी उसने कई मामलों में बेहतर किया है. सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए.