राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन कर दिया. हालांकि इस दौरान जेएमएम की ओर से कोई मौजूद नहीं था. सीएम हेमंत सोरेन भी नामांकन के बाद दिल्ली पहुंचे. इसको लेकर रांची में सियासत गर्म हो गई है. झारखंड में सत्ता के साथी कांग्रेस ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ गांधी की विचारधारा है, तो दूसरी तरफ गोडसे की. ये जेएमएम को तय करना है कि वो किसे अपनाती है. इतिहास गवाह है कि इससे पहले भी अंतरात्मा की आवाज पर सदस्यों ने मतदान किया है. बहुत जल्द राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के मुद्दे पर पार्टी फैसला ले लेगी.एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हैं और ओडिशा की रहने वाली है, तो दूसरी तरफ विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा झारखंड से तालुक्कात रखते हैं. द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.