युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा पिछले 1 महीने से समाज के जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, मार्क्स, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है उसी कड़ी में आज पहली बार रांची शहर में किसी भी संस्था के द्वारा आज पहली बार आलू ,प्याज, टमाटर, नेनवा, भिंडी, केला, फुल गोभी, कद्दू, बैगन, हरी मिर्च, तरबूज, आम और साथ साथ में करोना से सुरक्षा के लिए साबुन एवं मास्क भरपूर मात्रा में पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर में वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि हम लोग पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री बांटते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को कम से कम 1 सप्ताह का व्यवस्था हो सके। संरक्षक दीपक ओझा ने कहा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल को शहर के बहुत से जरूरतमंदों का कॉल आता है और हमारी टीम का प्रयास बताया कि हम हर जरूरतमंदों तक पहुंच सके । पिछले दिनों हमारी समिति ने ओल्ड एज होम और अनाथ बच्चों का आश्रम है राशन एवं फल पहुंचाने का काम किया था। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के मुख्य सलाहकार सर्वेश्वर दयाल सिंह, वरिष्ठ संरक्षक नितिन अग्रवाल, संरक्षक दीपक ओझा, संरक्षक विकास जयसवाल, संरक्षक उर्मिला चौधरी, उपाध्यक्ष मुस्कान पाठक, सह सचिव मीरा गुप्ता, गीता शर्मा, शुभम जयसवाल ,नितिन सिरमोर, राजीव पांडे, अंश जयसवाल, दीपांजलि, शिल्पी वर्मा, अमन साहू, राहुल गिरी, अरविंद सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल रातू रोड पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर है
नंद किशोर सिंह चंदेल
अध्यक्ष
युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति