योग दिवस में खास

स्वास्थ्य
Spread the love

आज दिनाँक 21 जून 2022 दिन मंगलवार को जागरण यूथ क्लब के तत्वावधान में बरियातू स्थित डांस वं।स नृत्य संस्थान में नाट्यल।य द्वारा देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निर्धारित देश के 75 वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कि पूर्व संध्या पर नन्हें कलाकारों ने योग का योगाभ्यास किया।इस अवसर पर कलाकारों ने सभी लोगों से सालों भर योग करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कलाकारों ने योग के कई अलग -अलग आसन कर अपने- अपने को रोगमुक्त जीवन जीने का भी संकल्प लिया।साथ ही साथ योग कि महत्ता को जन जन तक पहुंच।ने का भी संकल्प लिया।योग से ही हम सभी अपने आप को स्वास्थ्य रख सकते हैं।योग,ध्यान ,प्राणायाम, एकाग्रता बढ़ाने हेतु अति आवश्यक है।प्राचीन काल के समय से ही योग का बहुत महत्व है।हमें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है तभी हम भारत को रोगमुक्त कर सकतें हैं।इस अवसर पर नन्हें कलाकारों ने अपने अपने हाथों में दिप जलाकर के योग जन जन तक पहुँच।ने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर (कला एवं खेल संयोजक)आशुतोष द्विवेदी, एवं डांस वं।स के निदेशक शिवम मनोहरन जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर योग एक्सपर्ट -आयुषी भद्रा,तन्वी बर्दीयार, अनुष्का भद्रा ,आरुषि ,समृद्धि श्रेस्ट,आराध्य।,सन्नी, सुमित्रा उराँव,नामिता महतो,प्रियंका तिर्की,आनन्दनी कुमारी, गोल्डेन हांसदा, सहेंद्र उराँव आदि उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *