राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक’ के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की आज 80वीं पुण्यतिथि है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता था।
7 अगस्त 1941 को उन्होंने इस संसार को त्याग दिए थे। हमारी रांची से भी उनका इतिहास जुड़ा हुआ है । जो रांची के टैगोर हिल के नाम से जाना जाता है । आज इस जगह पर थोड़ी बहुत उदासीनता की छाया पड़ी हुई है,मैं सरकार से यही अपील करूंगा कि हमारे रांची की अनुपम धरोहर टैगोर हिल को एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पर आए और इस जगह को देखें और देश-विदेश में हमारे इस जगह का नाम हो , हमारे रांची का नाम है।
Report : Sudhir Mandal