रांची। थड़पखना मस्जिद, मदरसा पंचायत कमिटी का चुनाव रविवार 16 जनवरी को संपन्न हुवा।

रांची न्यूज़
Spread the love

रांची। थड़पखना मस्जिद, मदरसा पंचायत कमिटी का चुनाव रविवार 16 जनवरी को संपन्न हुवा। उर्दू प्राइमरी स्कूल थारपखना के प्रांगण में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में 619 सदस्यों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष और सचिव के लिय हुवे चुनाव में मो नसीम अध्यक्ष और मो मुश्ताक उर्फ टिंकू सचिव चुने है। मो नसीम ने मजहर अली सिद्दीकी को 1620 वोटों से पराजित कर तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए। नसीम को 375 और मजहर सिद्दीकी को 213 वोट मिले। सचिव पद के लिए हुवे चुनाव मुश्ताक उर्फ टिंकू ने सय्यद गुलाम कौशर को 213 वोटों से पराजित तीसरी बार सचिव निर्वाचित हुवे।। मुश्ताक को जहां 397 वोट मिले वहीं कौशर को 184 वोट मिले। इससे पहले इबरार अहमद उर्फ बबलू उपाध्यक्ष, अमीर सोहैल संयुक्त सचिव और वसीम खान उर्फ बिट्टू कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। इन तीनों पदों के लिए कोई उम्मीदवार ही खड़ा नहीं हूवा था। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *