रांची के अभिनेता सह फिल्म मेकर विक्की माधवन की शॉर्ट फिल्म “मम्मा ” हु़वा लॉन्च

Jhollywood
Spread the love

रांची के अभिनेता सह फिल्म मेकर विक्की माधवन की शॉर्ट फिल्म “मम्मा ” हु़वा लॉन्च। आज दिनांक 25-08-2022 दिन गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के प्रयास से रांची के युवा फिल्म मेकर विक्की माधवन की शॉर्ट फिल्म “मम्मा ” की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रूप में रांची के लोकप्रिय विधायक श्री सी पी सिंह , विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पोस्टर का अनावरण कर एवं यूट्यूब पर अपलोड कर के किया।इस अवसर पर रांची के फिल्म मेकर विक्की माधवन जी ने कहा कि” मम्मा ” शार्ट” फिल्म के माध्यम से हमने समाज में एक संदेश देने का प्रयास किया है । इस फिल्म में दिखाया गया है की एक मजबूर औरत ने समाज के डर से कैसे अपने नवजात बच्चे को छोड़ने पर विवश हो जाती है। इसी को इस फिल्म में जीवंत कर के दिखाया गया है।इस फिल्म का उद्देश्य यह है की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में फिल्मों के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश देकर बेटियों की सुरक्षा हेतु समाज को एक संकल्प भी दिलाना था। इस अवसर पर रांची के विधायक श्री सी पी सिंह जी ने कहा कि रांची के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा अपनी मेहनत से फिल्म बनाकर के लोगों के बीच सकारात्मक विषयों पर अच्छा संदेश भी दे रहे हैं।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी जी ने कहा कि झारखंड कलाकारों को गढ़ माना जाता है। यहां के युवा कम संसाधनों के बावजूद झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की राज्य सरकार चाहे तो यहां के कलाकारों को भी आगे बढ़ने में सहायता मिल सकता है। उन्होंने कलाकारों के इस मेहनत को अच्छा प्रयास बताया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में चंदा मेहरा और शिल्पी राणा है। वहीं चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट में श्रावणी आत्मजा है। प्रोडक्शन में सुबोध जी, राज सिद्धांत,सोनू पॉल, मानवीर सिंह और रौशन प्रकाश हैं। इस फिल्म के निर्देशक विक्की माधवन हैं।
इसकी जानकारी अवनीश भारद्वाज ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *