रांची के अलग-अलग इलाकों में बीते दिनों अपराधियों ने कई आपराधिक वारदात को अंजाम दिए हैं. अपराधियों ने हाल के दिनों में हत्या, लूट, छिनतई जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम दिए हैं. बीते दिनों अपराधियों ने हिनू पूल के पास पत्रकारों के साथ मारपीट किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
शहर में बढ़ते आपराधिक वारदात को रोकने के लिए डीआईजी अनीश गुप्ता ने शहर के दस क्राइम स्पॉट चिह्नत कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की पहल की है. इन क्राइम स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी. जिससे अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा. चिह्नित क्राइम स्पॉट में हिनू पुल, दिबडीह पुल, डिस्टलरी पुल, करमटोली रोड, देवी मंडप रोड, बर्दवान कंपाउंड, चेशायर होम रोड, एदलहातू चौक, बड़ा तालाब के समीप अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी.