जिसमें मैट्रिक इंटर एमकॉम एमए में प्रथम स्थान पाने वालों को सम्मान पत्र टॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया गांव में इस तरह का पहला प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे!इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मांडर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सनी टोप्पो झारखंड मजलिस पूर्व प्रत्याशी शिशिर लाकड़ा जिला परिषद पूर्वी अनिल उराव रांची के सोशल एक्टिविस्ट नवाब चिश्ती ड़ीफेंश टीम के अबुजर गफफारी जॉइंट मुस्लिम फेडरेशन के मीर शहबाज एवं नौशाद इसके अलावा फिरदोस आसिफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे!
