आज दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार स्थान मधुकम खादगढ़ा में जय धर्मेश सरना समिति स्थल का सुंदरीकरण हुआ उसी जगह पर पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण और वार्ड नंबर 27 में नाली निर्माण का अपने सांसद मद से शिलान्यास किया राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी ने।
मौके पर सरना समिति के सभी सदस्य और सैकड़ों बस्ती के लोगों की मौजूदगी रही। सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने कहा कि जिनको भी जहां भी आवश्यकता होगी मैं हर जगह जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहूंगी मेरा आवास 24 घंटा आप सभी के लिए खुला है। शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद डॉक्टर महुआ माजी का जोरदार स्वागत शहर वासियों के द्वारा किया गया।
