उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आधारभूत संरचनाओं एवं विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
■ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से दिए अहम निर्देश
रामगढ़: आधारभूत संरचना एवं विभिन्न परियोजनाओं के तहत सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
चुट्टूपालू घाटी व पटेल चौक के समीप हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी एनएचएआई को इसे गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पटेल चौक के समीप बन रहे फ्लाई ओवर का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में ब्लैक स्पॉट के पूर्व दूर तक दिखने वाले साइनेज लगाते हुए लोगों को दुर्घटना संभावित क्षेत्र के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने आवश्यकता अनुसार डायवर्सन एवं लाइट लगाने का भी निर्देश दिया। एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ही कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी लेने के उपरांत जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों पर कार्रवाई करते हुए समय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बटवारा नामा एवं उत्तराधिकारी दाखिल खारिज कार्यों हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया।