उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
★ चुट्टू पालू घाटी व पटेल चौक पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु उठाए ठोस कदम
★ जिला परिवहन पदाधिकारी, एनएचएआई व विद्युत प्रमंडल रामगढ़ के पदाधिकारी संयुक्त रूप से करें पूरे घाटी क्षेत्र का निरीक्षण
★ पर्याप्त संख्या में लगाए लाइट व दूर तक दिखने वाले साइनेज
★ 24×7 चालू रखें इमरजेंसी सेवाएं, पटेल चौक पर पूरे समय रखें एंबुलेंस, हाइड्रा एवं क्रेन
★ दुर्घटना के दौरान यातायात व्यवस्था ना हो प्रभावित
———उपायुक्त, सुश्री माधवी मिश्रा
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने चुट्टूपालू घाटी एवं पटेल चौक के समीप हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, एनएचएआई के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ दुर्घटनाओं के कारण एवं दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की वहीं उन्होंने सड़क सुरक्षा की पूर्व की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को एनएचएआई के पदाधिकारियों एवं विद्युत प्रमंडल रामगढ़ के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पूरे चुट्टू पालु घाटी एवं पटेल चौक का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदमों यथा लगाए जाने वाले लाइट, दूर तक दिखने वाले साइनेज आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री प्रभात कुमार के द्वारा पटेल चौक रामगढ़ पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर के संवेदक को जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण करने, वर्तमान स्थिति में अस्थाई सड़क को ब्लैक टॉप करने का निर्देश दिया गया वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क के दोनों तरफ गार्ड वाल की व्यवस्था करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया।