भुरकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसी साल 8 अगस्त को हुए चर्चित अमित बख्शी हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
इस मामले के मुख्य आरोपी पतरातू निवासी भरत पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भरत को गुप्त सूचना के आधार पर तोकीसूद स्टेशन से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल, चार जिंदा गोलियां, दो मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने आज बताया कि सीसीएल कर्मचारी अमित बख्शी की 8 अगस्त को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंडा में हत्या कर दी गई थी. पतरातू (भुरकुंडा) थाने में मामला संख्या 151/2022 के तहत शस्त्र धारा 302/34 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कार्यवाही करना। घटना को लेकर पुलिस लगातार कई जगहों पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.
पुलिस ने जांच के क्रम में सीसीएल सौंडा निवासी बीरबल राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीरबल के इकबालिया बयान के आधार पर मामले में इस्तेमाल सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद कर ली गई है। अपने बयान में बीरबल ने भरत पांडे को मुख्य आरोपी बताया.
जानकारी के मुताबिक भरत पांडे का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पतरातू थाने में चार मामले दर्ज हैं। भरत पांडे को गिरफ्तार करने वाली छापेमारी टीम में पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी बलवंत दुबे, मयंक प्रसाद, तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल की टीम शामिल थी.