रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच 23) पर मारंगमर्चा स्थित रोशन लाइन होटल के पास मंगलवार देर रात दो लॉन्ग प्लेटफॉर्म (एलपी) ट्रक आमने-सामने हो गए। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। टक्कर की चपेट में आने से दोनों वाहन बीच सड़क पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद एनएच-23 पर भीषण जाम लग गया क्योंकि घटनास्थल के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार फंस गई। सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के थाना प्रभारी सह थाना प्रभारी विद्याशंकर बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों वाहनों को हाइड्रा मशीन से निकाला गया। बाद में सड़क के दोनों ओर का जाम खत्म हुआ।
