रामनवमी पूजा समिति एवं उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा वैक्सीन दिलाया गया

न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

आज दिनांक 21 जून दिन सोमवार को रातू रोड देवी मंडप स्थित ओझा मार्केट में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति एवं उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा कोविड-19 को रोकने के लिए चौथा वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया जिसमें की 100 लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया । 450 लोगों का अब तक वैक्सीनेशन हुआ इस चारों कैंप में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल,संरक्षक दीपक ओझा एवं संरक्षक नितिन अग्रवाल के संयुक्त मेहनत रंग लाई और ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन ले रहे हैं। हम लोग झारखंड सरकार और रांची प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मोबाइल वैन का जो रास्ता अख्तियार किया यह बहुत ही सराहनीय है क्योंकि वैसे लोगों को मदद मिल रही है जोकि वैक्सीनेशन के स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं या उनके समक्ष स्लॉट बुकिंग करने की परेशानी आ रही है वैसे लोगों को इस वैन से बहुत ही सहायता मिल रही हैं हमलोग इसी तरह से लोगों की लिस्टिंग कर रांची प्रशासन से वैन मांग कर लोगों को वैक्सीनेशन कराते रहेंगे ताकि हमारा रांची शहर कोरोना मुक्त हो यह संकल्प युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति ने लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुस्ताक आलम युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के वरिष्ठ संरक्षक नितिन अग्रवाल, संरक्षक दीपक ओझा, अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, संतोष गुप्ता, नितिन सिरमौर, राजीव पांडे,नीतू सिंह, अभिजीत सिंह, समीर अखौरी, बंटी सिंह राजपूत, तुषार चौरसिया, अंश जयसवाल, अमन साहू, बाबा आदि लोगों का सहयोग रहा। साथिया विश्वास दिलाया गया की समाज के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे
नंद किशोर सिंह चंदेल
अध्यक्ष
युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *