राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर झारखंड सरकार द्वारा डॉ राजीव कुमार हुए सम्मानित
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर झारखंड सरश्रकार स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयुष क्षेत्र से डॉ राजीव कुमार होम्योपैथिक चिकित्सक को सम्मानित किया गया ।इनके सामाजिक एवं जनहित मे किए गए सराहनीय कार्यों के लिए आज आयुष प्रक्षेत्र एवं उसके मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ,श्री अरुण कुमार जी,अवर मुख्य सचिव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री भुवानेश प्रताप सिंह जी के द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया और पुरे राज्य से आए सभी चिकित्सकों जिसमें एलोपैथ होम्योपैथ, आयुर्वेद,यूनानी को संबोधन करने का भी इन्हें मौका प्राप्त हुआ।पिछले 22 सालों में यह पहला मौका है जब आयुष के चिकित्सक को आज के दिन सम्मान प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आयुष क्षेत्र के चिकित्सकों में खुशी का माहौल है । इसमें बधाई देने के लिए डॉक्टर नरेश कुमार,डॉ अजय कुमार, डॉ मोना सिंह ,डॉ.रूबी, डाॅ रश्मि, डॉ वैभव प्रकाश, डॉ विनोद ,डॉ प्रमोद विद्यार्थी,आदि है ।