हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के मेरु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेहड़ा बांध में रविवार दोपहर तीन बजे डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी.
तीनों बच्चों की पहचान बीएसएफ में सेवारत जवानों के बेटों के रूप में हुई है। डूबने वालों में अंशु राज (13), देवेश कुमार (16) और रघु रजक (13) थे।
जानकारी के मुताबिक पांच बच्चे डैम में नहाने गए थे। अंशु, देवेश और रघु पानी के अंदर चले गए जबकि बाकी दो बाहर ही रहे।
तीनों को डूबता देख अन्य दो बच्चों ने गांव वालों के पास जाकर घटना की जानकारी दी.
देवेश और अंशु को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और उन्हें क्रमशः सदर अस्पताल और आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तीसरे बच्चे को बीएसएफ की टीम ने घंटों बाद बचाया। बाद में तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
