गुरुवार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले को लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे| वहा पर उनसे अधिकारियों ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की| 17 नवंबर की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे मुख्यमंत्री रात 09:45 बजे पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ईडी ऑफिस से निकले| पत्नी कल्पना सोरेन भी देर रात ईडी ऑफिस पहुंची थी| ईडी ऑफिस से दोनों सीएम आवास के लिए निकल गए| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी ऑफिस जाने से पहले बात चित में बताया कि तीन पन्नों का पत्र ईडी को लिखा है| पत्र के माध्यम से उन्होंने अपना पक्ष रखा है|
मुख्यमंत्री के ईडी ऑफिस आने को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी| मौके पर डीसी एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद दिखे| यूपीए विधायक भी सीएम आवास में मौजूद नजर आए| एक सुर में सभी विधायकों ने विपक्ष की साजिश करार देते हुए एकजुट होकर इसका करारा जवाब दिया|