लोकगायक आशुतोष द्विवेदी जी का देश के मेहनती मजदूर लोगों पर आधारित “मजदूर हवे हो देश के करे निर्माण” लोक गीत हुआ लॉन्च

Jhollywood
Spread the love


आज दिनांक 05 11 2022 दिन शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एव खेल प्रकोष्ठ)रांची महानगर के संयोजक एव भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष सह झारखंड के उभरते युवा लोक गायक श्री आशुतोष द्विवेदी जी का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत पर मजदूर के सम्मान में आधारित एक गीत “मजदूर हवे हो देश के करे निर्माण” लोक गीत का लॉन्चिन भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रीय मंत्री सह रांची कि लोकप्रिय मेयर डॉ आशा लकड़ा जी ने अपने आवासीय परिसर में पोस्टर का अनावरण एव ऑनलाइन यूटयूब पर गीत अपलोड कर के किया।इस अवसर मुख्य रूप से झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्री ललित ओझा , भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री शशांक राज, पार्श्व गायक श्री रजत आनंद समाजसेवी विशाल सिंह, अनिल कुमार,समाजसेवी मुकेश नायक , सहित आदि गण मान्य लोगों ने संयुक्त रूप से आशुतोष द्विवेदी जी के इस नए लोक गीत का लोकार्पण किया।इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ आशा लकड़ा जी ने आशुतोष द्विवेदी जी के इस नए गीत एवं आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा किए जा रहे कला संस्कृति एव खेल कूद में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी।साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी । राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो द्वारा निर्मित इस एलबम में एक गीत है जिसका नाम “मजदूर हवे हो देश के करे ई निर्माण” है।जिसके प्रोड्यूसर समाजसेवी सोनू सिंह , निर्माता -प्रमोद कुमार, निर्देशक- अनिल कुमार सह – निर्देशक राज कुमार पोद्दार है। गीत -ऋषभ सिंह, स्टूडियो -राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो, संगीत -प्रमोद राय है। इस अवसर पर भाजपा कि राष्ट्रीय मंत्री सह रांची कि लोकप्रिय मेयर डॉ आशा लकड़ा जी ने कहा कि मजदूर देश के रत्न होते है । मजदूर के बिना हम देश के विकास कल्पना नहीं कर सकतें हैं। हमें हमेशा मज़दूर का सम्मान करना चाइए।यह जानकारी पी आर वो संजय पुजारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *