वज्रपात जागरूकता रथ रवाना
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखण्ड
Spread the love


*वज्रपात जागरूकता रथ रवाना*

*उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*वज्रपात से सुरक्षा और बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरुक*
===========================

रांची जिला में वज्रपात से सुरक्षा और बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को वज्रपात सुरक्षा रथ रवाना किया गया। उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मौके पर अपर समाहर्त्ता, रांची श्री राजेश बरवार, संयोजक, लाइटनिंग रेसिलिएंट इंडिया कैंपेन से कर्नल श्री संजय श्रीवास्तव, वर्ल्ड विजन इंडिया की कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शिल्पी मुंडू, जॉनसन खाखा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

जिला प्रशासन, लाइटनिंग रेसिलिएंट इंडिया कैंपेन, क्लाइमेट रेसिलिएंट ऑब्सेर्विंग सिस्टम प्रमोशन कॉउंसिल एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से संचालित जागरुकता रथ जिले के विभिन्न्न प्रखंडों के सभी पंचायतों में जाकर वज्रपात के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरुक करेगा।

इस दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए जागरुकता अति महत्वपूर्ण है, उन्होंने रथ संचालकों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में किसानों, चरवाहों, खुले इलाके में काम करने वाले लोगों, बच्चों सभी को जागरूक करें।

अपर समाहर्त्ता, रांची श्री राजेश बरवार ने सभी प्रखंड को जागरूकता रथ का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये ।

आपको बताएं कि वज्रपात की पूर्व सूचना के लिए “दामिनी” ऐप्प डाउनलोड कर पूर्व जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

*वज्रपात से बचने के लिए क्या करें*

*1. खेत में काम कर रहे किसान घने काले बादल और हल्की हवा, बूंदा बांदी, का ध्यान रखें।*

*2. वज्रपात की पूर्व सूचना मिलने पर पक्के मकान में शरण लें।*

*3. बारिश या वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों।*

*4. बारिश के दौरान नदी, तालाब, लम्बे पेड़ या बिजली के खम्भे से दूर रहें*

*5.ऊँचे भवनों में तड़ित चालाक या अरेस्टेर जरूर लगवाएं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *