*श्री महावीर मण्डल डोरण्डा केंद्रीय समिति और डोरण्डा थाना के तत्वधान में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।*
श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति और डोरण्डा थाना के तत्वधान में हिनू स्थित बिहारी मंडप दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में हटिया DSP राजा मित्रा थाना के प्रभारी रमेश कुमार सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे बैठक मनी टोला में शांति व्यवस्था बहाल हो आपसी भाईचारा बना रहे इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी विगत कुछ दिनों मानी टोला में आपसी भाईचारे की को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था आए दिन दो समुदायों के बीच कुछ ना कुछ अप्रिय घटना को अंजाम देने का प्रयास हो रहा था । बैठक की अधिकता करते हुए मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहा किसी भी हालत में आपसी भाईचारगी बिगड़ने नहीं दिया जाएगा यहां लोग बरसो से साथ में रहते आए हैं कुछ बाहरी उपद्रव तत्व यहां के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं छोटी मोटी बातों को लेकर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है जो उचित नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन से कारवाई करने की मांग की गई। साथ ही प्रशासन से जो अवेध नशा का कारोबार हो रहे हैं उस पर नकल किसने की मांग की गई क्योंकि आजकल के बच्चे नशे के चंगुल में फंसकर इस तरह के कामों को अंजाम दे रहे हैं हटिया DSP राजा मित्रा ने कहा डोरण्डा बहुत सेंसिटिव इलाका में जाना जाता था परंतु विगत कुछ बरसो से यह धारना खत्म हुई है यहां के लोग अमन पसंद है आपसी भाईचारा बना रहे प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ी है छोटी-छोटी बातों पर ध्यान ना दें और ऐसा कुछ भी होता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे हम सब आपके साथ हमेशा खड़े हैं और सबसे अच्छी बात है कि यहां दोनों सामुदायिक कि जो लोग प्रतिनिधित्व कर रहे हैं दोनों समझदार है लोगों के आपसी तालमेल से यहां अमन और शांति बना है यह बहुत अच्छी बात है
थाना प्रभारी रमेश सिंह ने कहा इस तरह की बैठक का पहल सराहनीय है महावीर मंडल इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं इस तरह की बैठक से दोनों समाज के लोगों के बीच जो समन्वय नहीं रहता है इसे स्थापित करने का अच्छा प्रयास है कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना ले और जो भी लो शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा उसे बक्सा नहीं जाएगा प्रशासन आपके लिए है इसकी सूचना प्रशासन को दे प्रशासन इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी जो भी बाहरी तत्व है जो संदिग्ध है आपको लगता है इससे माहौल खराब हो सकता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।
सेंट्रल मोहरम कमेटी के सदर असरफ अंसारी ने कहा हम सब मिलकर इस सद्भावना को बनाए रखेंगे जो भी ऐसे तत्व जो माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा चाहे जो भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा हम सभी समाज के लोगों का य करतब बनता है कि समाज में अमन शांति बना रहे इस पर हम सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा।
मंत्री पप्पू वर्मा ने कहा ऐसे जगह को चिन्हित करें जहां नशा का कारोबार होता है जहां शाम में अड्डा बाजी होती है वैसे जगह की सूचना प्रशासन को अवश्य दें
इस अवसर पर वार्ड पार्षद जमीला खातून टूणु उपाध्याय कुंदन सिंह रिजवान भाई सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने भी अपनी राय रखी इस अवसर पर पवन पासवान आलोक रंजन श्रीवास्तव विनोद प्रधान राकेश सिंह मुन्ना मींज नीरज गुप्ता रोहित ठाकुर आशीतोश सिंह, सुनीता मिंज आशीष उरांव मोइनुद्दीन, जुल्फिकार अली असगर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे