संत जेवियर कॉलेज का बस दुर्घटनाग्रस्त हुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा कि अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।
बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है।
