रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर 2500 सहायक पुलिसकर्मियों को एक माह का सेवा विस्तार मिला है. एक माह के सेवा विस्तार के संबंध में सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ने डीजीपी नीरज सिन्हा को पत्र लिखा है. दूसरी तरफ सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने बताया है कि सहायक पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों का मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन था. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश निर्गत किया है कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है एवं सहायक पुलिस कर्मी अपनी पांच वर्ष की अवधि के अतिरिक्त एक माह के अतिरिक्त कार्यावधि तक कार्यरत रहेंगे. इस आदेश की सूचना सभी आरक्षी अधीक्षक को भेज दी गई है. तब तक वर्तमान में जो सहायक पुलिसकर्मी जिन जिलों में कार्यरत हैं वह अपने कार्यकाल (5 वर्ष) में अतिरिक्त एक माह तक कार्य से रहेंगे, ताकि इनके मांगों पर निर्णय लिया जा सके.