सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत मे रविवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिवीर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जीप सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, मुखिया जावंत्री मुर्मू, उप मुखिया रीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे। सिवीर ने विभिन्न 15 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ दिया गया। सिवीर मे कुल 914 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 686 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया की सिवीर मे आपूर्ति विभाग से संबंधित 352, सामजिक सुरक्षा के 285, मनरेगा के 72, आवास योजना के 17, जेएसएलपीएस के 35, कृषि से संबंधित 38, स्वस्थ संबंधित 30, श्रम विभाग से संबंधित 20, राजस्व से संबंधित 20, आईटीडीए संबंधित 7, पशुपालन विभाग से संबंधित 43, पेयजल स्वच्छता विभाग के एक एवं बिजली से संबंधित 6 आवेदन प्राप्त हुए। सिवीर के सफल आयोजन मे मुखिया जावंत्री मुर्मू, कांहु माझी समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।