सिसीटीवी ख़राब होने का चोरो ने उठाया फायदा, धनबाद में चोरो ने एटीएम से कैश बॉक्स उड़ा ले गये, अनुमान लगाया जा रहा है कि दस लाख से ज्यादा की हुई है चोरी

News झारखण्ड न्यूज़
Spread the love

आए दिन अपराधियों नए कए अपराध करते है| अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि उन्हें किसी चीज़ का खौफ नहीं रहा है| अब उनकी हिम्मत तो देखिये कि एटीएम मशीन का कैश बॉक्स ही उखाड़ ले गये। यह घटना धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की है| जहा पे जामाडोबा चौक के सामने बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन का कैश बॉक्स ही उड़ा ले गए|

यह घटना सोमवार शाम की है| सूत्रों की माने तो शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपए डाला था। लोगो में इस चोरी को लेकर दहशत का माहौल है। जब स्थानीय लोग एटीएम में पैसा निकालन पहुंचे चोरी का खुलासा तब हुआ। लोगो ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी| पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों ने कुल कितने की चोरी की है इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।20 दिनों से सीसीटीवी कैमरा ख़राब था जिसका फायदा चोरो ने उठा लिया और चोर सीसीटीवी में कैद नहीं हुए। बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर शाम को दे दी| घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी की जांच का आदेश दिया है। पुटकी रोड में बैंक आफ इंडिया की एटीएम है| यह पूरा इलाका सुनसान रहता है|  एटीएम की सुरक्षा में कोई कर्मी वहा नहीं रहते है| उस एटीएम से बहुत कम लोग पैसा निकलते है शायद यही वजह है की यह एटीएम को चोरो ने अपना निशाना बना लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *