सुकरो में फैल रहे स्वाइन फीवर को रोकने हेतु चलाया गया जांच-सह-जागरूकता कार्यक्रम

स्वास्थ्य
Spread the love

सुकरो में फैल रहे स्वाइन फीवर को रोकने हेतु चलाया गया जांच-सह-जागरूकता कार्यक्रम

रामगढ़: स्वाइन फिवर एक विषाणुजनित रोग है जो कि सुकरो में H1N1 नामक वायरस से फैलता है, इस बीमारी का प्रसार काफी तेजी से होता है। इस बीमारी के मुख्य लक्षण- तेज बुखार, खाँसी, आँखों में रेडनेस, साँस लेने में दिक्कत, भूख ना लगना इत्यादी है। शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर सही इलाज करवाने से पशुओं को बचाया जा सकता है। सलाना टीकाकरण करवा कर सूकरों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर बीमार सुकर को स्वस्थ सुकर से तुरन्त अलग कर देना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में अपने निकटतम पशुचिकित्सा पदाधिकारी या प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी से सम्पर्क करना चाहिए ताकि समय रहते सही इलाज एवं परामर्श मिल सके।

इसी क्रम में आज फीवर से सूकरों में हो रही मृत्यु एवं बचाव संबंधित जागरूकता हेतु पतरातू प्रखण्ड के प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, भ्र०प० चि०पदा० पतरातू डॉ अभिनव कुमार एवं भ्र०प० चि०पदा० भुरकुण्डा डॉ पंकज कुमार के द्वारा पतरातू प्रखण्ड के सौन्दा- डी पंचायत में बीमार सूकरों के जांच एवं सूकर पलको को H1N1 के प्रति जागरूक करने हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रारंभिक लक्षणों को दूर करने के लिए मुफ्त औषधि का वितरण किया गया ।

#TeamPRD

जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06553 261522

कोरोना (COVID-19)
============== DC Ramgarh IPRD Ranchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *