सेक्सुअल हरासमेंट मामले में खूंटी एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद पर मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है. बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि मामला 2 जुलाई का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता खूंटी के बाहर की है. वो आईआईटी की छात्रा है और इंटर्नशिप के लिए खूंटी आयी थी. इस मामले की पूरी जानकारी खूंटी एसपी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेस करके देंगे. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
एसडीएम पर 376D, 376A, 323, 504, 506, आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगी है. एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं. इससे इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.