बड़कागांव की निवासी और वर्तमान में विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा दीपांजलि कुमारी ने विभिन्न देशों के 31 प्रतियोगियों को हराकर मिस क्वीन ग्लोबल 2022 प्रतियोगिता जीती है।
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों व परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. दीपांजलि के पिता शिक्षक हैं और उनका परिवार बड़कागांव प्रखंड में रहता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में नाथ नोशी ने 13 नवंबर को किया था।
उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में चार राउंड हुए। प्रत्येक दौर में, प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी क्षमता और प्रतिभा को साबित करना होता है। दीपांजलि ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक राउंड में क्वालीफाई किया और अंत में मिस क्वीन ग्लोबल का खिताब अपने नाम किया।
स्कूल के संस्थापक स्वामी तपनंदजी महाराज, प्रिंसिपल मौसमी मैती, निदेशक समापति पाल और शिक्षकों ने स्कूल में कला की छात्रा दीपांजलि को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर सुंदरी नाज जोशी और उनकी टीम ने दिल्ली के लाजपत भवन में किया था।
