हजारीबाग जिला उपायुक्त से एंबुलेंस की मांग को लेकर मिले प्रदेश सचिव सह विधायक प्रतिनिधि वसीम अकरम

झारखण्ड
Spread the love


हजारीबाग जिला उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय से मिले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सह विधायक प्रतिनिधि वसीम अकरम उपायुक्त से ये उनकी सिस्टचार भेंट थी उन्होंने कहा के जिले के उपायुक्त से हमने एंबुलेंस की मांग की है कारण ये है के आए दिन बड़कागांव परखंड में हाईवा और ट्रक बस ज्यादा चलने के वजह से सड़क दुर्घटना जैसे हादसे होते रहते है कुछ महीना पहले ही बलिया पंचायत से दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई कारण था सही समय पर एंबुलेंस का ना आना खास कर बलिया ,बादम , सिरमा, गोसाई बलिया , महुदी, हर्ली, डोकाटांड इंसब जगहों में जब कोई दुर्घटना होती हेतु 10 किलोमीटर दूर बड़कागांव से एंबुलेंस बुलाने के लिए संपर्क करना पड़ता है और उसके बाद भी समय पर एंबुलेंस नही आती और अगर एंबुलेंस होती भी तो डराईवर नही होता इसलिए हमने जिला उपायुक्त महोदया से 2 एंबुलेंस प्रदान करने की बात कही है और उपायुक्त महोदया ने भी ये भरोसा दिलाया है के जल्द एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

कांग्रेस का सिपाही होने के नाते और एक समाज सेवक होने के नाते आम जनता अपने गांव प्रखंड विधानसभा जिला के लोगो को मैं ये भरोसा दिलाता हूं के मैं हर संभव कोशिश करूंगा के आपकी समस्याओं को अधिकारी से लेकर सरकार तक रख सकूं और समस्याओं का हल करवा सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *