हजारीबाग में टेलर की चपेट में आयी महिला की दुर्घटनास्थल में ही हुई मौत

News झारखण्ड न्यूज़
Spread the love

हजारीबाग के चौपारण इलाके में एक महिला टेलर की चपेट में आ गयी| चपेट में आने से महिला की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी|  3 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय से जीटी रोड महूदी बारा कट के पास यह बडा हादसा हुआ है। मृतक महिला करमा पंचायत के वृंदावन की रहने वाली थी| महिला का नाम लंबोइया देवी था और वह 52 साल की थी घटना सड़क पार करते वक़्त हुई है| महिला अपने पति के साथ सड़क पार कर रही थी| उनके पति ने बताया की वो दोनों परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थी और सड़क पार कर रही थी इसी बीच तेज गति में आ रहा टेलर ने अपने चपेट में लेकर कुचलते हुए आगे निकल गया।

इस बड़े ही दर्दनाक हादसे को देख ग्रामीणों ने मिलकर जीटी रोड जाम कर दिया। मौत की घटना और सड़क जाम कर देने की बात सुनते ही थाना प्रभारी जीटी रोड महूदी बारा कट के पास पहुंच गुसाए परिजन व ग्रामीणों को समझाया। इसी बीच वहा पहुचे विधायक उमाशंकर अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कहा, सिक्स लेन निर्माण कंपनी के लापरवाही चरम सीमा पर है। जिसका शिकार हमारी आम जनता को जान देकर भुगतना पड़ रहा है और उन्होंने ये भी कहा की कंपनी के अधिकारी को आकर इस लापरवाही की भरपाई करनी पड़ेगी और महिला के परिजनों को मुआवजा देना होगा| जबतक मुआबजा नहीं मिलेगा तब तक यह जाम नही हटेगा। कहा की इस लापरवाही के कारण आए दिन कई साडी महिलाओ ने अपनी जान गवई है| अब हम सब शांत नहीं बैठेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *