हेमंत सरकार द्वारा सदन में मॉब लिंचिंग बिल पास करने के लिए मुबारकबाद के काबिल सामाजिक राजनीतिक एवं आम जनता: नवाब चिश्ती
रांची शहर के उन सभी लोगों को मुबारकबाद शुरू से झारखंड में मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रोटेस्ट धरना प्रदर्शन कर अपना योगदान देते रहे हैं! भाजपा के शासन काल से लेकर आज तक के सरकार में जितने भी मामले मॉब लिंचिंग के लिए जो झारखंड को शर्मसार होना पड़ उन सब को राहत देने का कार्य मौजूदा मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने दिया है बहुत स्वागत योग्य है!
रांची में सबसे पहले धरना मॉब लिंचिंग के खिलाफ 2016 में समाजसेवी लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान के द्वारा किया गया इसके अलावा आमम्या संगठन के अध्यक्ष शमीम एस अली के द्वारा लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज करते रहे हैं के अलावा वर्ष 2018 में आवामी एक्शन कमेटी के संयोजक जाहिद काजल सरपरस्त समाजसेवी मरहूम अब्दुल सलाम सहसंयोजक लाडले खान के द्वारा मॉब लिंचिंग के मजलूम के खिलाफ आयोजन कर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को बुला कर अपना प्रदर्शन किया था!
इसके अलावा वर्ष 2019 तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम के बैनर तले मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी कारी जान मोहम्मद मौलाना मुफ्ती अजहर कासमी,एजाज गद्दी, सरवर, कार्यक्रम स्थल में रात मेहनत मे लगे डोरंडा के समाजिक कार्यकर्ता हाजी इमरान रज़ा अंसारी,बब्बर, शमशेर आलम, नदीम एकबाल, साजिद उमर, शहिद अयूब, झारखंड आंदोलनकारी नेता आजम अहमद, के अलावा दर्जनों सामाजिक संगठन के लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर एकता का सबूत दिया था!
वर्ष 2019 में प्रदर्शन के दौरान रांची में हुए तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन उसके बाद शहर में बवाल जबरदस्ती स्थानीय विधायक के एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई किया गया था अपने जीवन में सामाजिक दर्जनों सामाजिक संगठन से जुड़ कर समाज के लिए सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता हूं लेकिन उस वक्त 190 दिनों तक उस प्रोटेस्ट के बाद बेवजह जेल में रहना पड़ा!
इसके अलावा मुस्लिम यूथ लीग के अध्यक्ष इरफान मॉब लिंचिंग के शिकार परिजनों के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन लगातार 2018 से लेकर अब तक कई बार आयोजन करते रहे!
वर्ष 2021 झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमेटी के बैनर तले राजभवन में अध्यक्ष असलम संयोजक सलाउद्दीन संजू के अलावा संगठन से जुड़े सैकड़ों सदस्यों के द्वारा सरकार से मांग की गई थी कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ जल्द कानून पास हो मॉब लिंचिंग के खिलाफ सभी लोगों का पहल और सरकार के द्वारा बिल पास कर भाजपा के शासनकाल झारखंड मॉब लिंचिंग का हब कहे जाने वाले इसकी हमें उम्मीद है अब झारखंड राज्य उन्नति की ओर बढ़े हम हेमंत सरकार को मॉब लिंचिंग के पक्ष में बिल पास पर करने की बधाई पेश करते हैं!