आज दिनांक 28-05-22 को झारखंड सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किए गए वृद्धि का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के रांची महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय,रांची के समक्ष प्रदर्शन किया गया । साथ ही सरकार से अविलंब बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने का मांग किया गया। मौके पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। इसे जनता के सरोकार से कोई लेना देना नहीं है।किसी भी प्रकार से बस जनता को परेशान करना ही इस सरकार की नीति बन कर रह गई है। महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा की ये बेतहाशा वृद्धि की गई है। सरकार लिमिट को पार कर गई है। एक तो जनता केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई को किसी तरह झेल रही है ऊपर से राज्य सरकार जान बूझ कर महंगा होल्डिंग टैक्स को थोप रही है जिससे आम आदमी का जीवन पूरी तरह त्रस्त हो गया है । आम आदमी निराश और हताश है। आम आदमी पार्टी आम जनता के मुद्दों को ले कर सड़क से सदन तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार से मांग है की अविलंब इस थोपे हुए टैक्स को वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह, रांची लोकसभा अध्यक्ष मनीष सिंह,अशोक पांडेय, मुकेश कुमार,तिवारी जी , पाठक जी एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
