नागरिकों को #होल्डिंग #टैक्स के भुगतान में आ रही समस्या को देखते हुए आज दिनांक 28.06.2022 को उप नगर आयुक्त महोदय श्री रजनीश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व शाखा एवं कर संग्रहण में कार्यरत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त महोदय के द्वारा पृच्छा की गई कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष कर संग्रहण में कमी आई है एवं नागरिकों को ऑनलाइन भुगतान करने में काफी समस्या आ रही है। फर्म के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि सरकार के निदेश पर नई नियमावली तैयार करने का कार्य चल रहा था जिसके कारण कर संग्रहण का कार्य पूरे अप्रैल माह बाधित रहा एवं 12 मई 2022 से कार्य प्रारंभ किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ऑनलाइन पेमेंट भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। माह मई से आज की तिथि तक लगभग दस हजार करदाताओं के द्वारा 5 करोड़ रूपये का संपत्ती कर संग्रहणन ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। उप नगर आयुक्त ने फर्म के द्वारा स्थापित काॅल सेंटर को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया ताकि होल्डिंग टैक्स से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सके। उप नगर आयुक्त महोदय के द्वारा राजस्व शाखा के सभी कर्मचारियों को भी यह निदेशित किया कि उनके स्तर में जितने भी म्युनिसिपल लाईसेंस और प्राॅपर्टी एसेसमेंट के आवेदन लंबित है उसे एक सप्ताह के भीतर निष्पादित किया जाए।
मौके पर मेसर्स नगर प्रबंधक, राजस्व सहायक, श्री पब्लिकेशन के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।