राँची मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार के निर्देशन मे आरपीएफ अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद जागरूक हो गई है उसी क्रम मे दिनांक 13.10.25 को आरपीएफ राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को तस्करी कर गोवा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट राँची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस एवं एनजीओ की संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा ट्रेन के मुरी स्टेशन से निकलने के बाद टीम ने चलती ट्रेन में सघन जांच की और रांची पहुंचने से पहले कई नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली। रांची स्टेशन पर रात लगभग 09.00 बजे ट्रेन के पहुंचते ही टीम ने सभी जनरल कोच में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुल 13 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। हालांकि कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आ सका। सभी बच्चों को जीआरपी थाना रांची लाया गया। पूछताछ में पता चला कि वे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें गोवा काम के बहाने ले जाया जा रहा था। बच्चों के आधार कार्ड से पुष्टि हुई कि सभी नाबालिग हैं। बाद मे आरपीएफ राँची ने सभी बच्चों को आगे की कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन रांची के सुपुर्द कर दिया।¾