साल भर में 14.50 करोड़ का कटा चालान

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

राजधानी रांची में साल 2023 के 11 महीनों में 14.50 करोड़ का चालान कटा है. इसमें जनवरी महीने से लेकर नवंबर महीने तक कुल 1 लाख 81 हजार चालान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काटे गए. साल भर में फाइन की कुल रकम 14 करोड़ 52 लाख 45 हजार हो गई. जिसमें से एक साल में सिर्फ 2 करोड़ की ही वसूली हो पाई है. बाकी पैसे की वसूली नहीं हो पाई है. जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक कुल 1 लाख 81 हजार 702 चालान कटे. जिनमें से मात्र 24 हजार 900 चालान को ही डिस्पोज किया गया, जबकि 1 लाख 56 हजार 802 चालान अभी भी पेंडिंग हैं. जिन लोगाें को जुर्माना लगा है उन्हें यह पता ही नहीं है कि उनका ट्रैफिक चालान कटा है. क्योंकि अधिकांश ट्रैफिक चालान उन्हें न तो भेजा गया है और नहीं मोबाइल पर मैसेज भेज कर रिमांडर दिया गया है.

इस मामले पर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने कहा की ट्रैफिक चालान इस वर्ष बढ़ा है. इसका मुख्य कारण चौराहों पर लगा ऑटोमैटिक कैमरा है. ट्रैफिक नियम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में लोग और जागरूक होंगे और ट्रैफिक चालान में कमी देखने को मिलेगी.


साल 2023 के जनवरी महीने में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 10 हजार 331 चालान काटे गये. जिनमें महज 2 हजार 282 ही डिस्पोज हुए. फरवरी महीने में 9 हजार 488 चालान काटे गये. मार्च में 11 हजार 243, अप्रैल महीने में 7 हजार 422, मई में 11 हजार 451, जून में 25 हजार 156, जुलाई में 59 हजार 135, अगस्त में 14 हजार 1, सितंबर में 11 हजार 958, अक्टूबर में 10 हजार 252 और नवंबर महीने में 11 हजार 265 चालान काटे गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *