14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप : भारतीय महिला फोर्स टीम ने जीता स्वर्ण पदक

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया में 21 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला फोर्स टीम ने स्वर्ण पदक जीता है. पहले राउंड में भारतीय टीम को मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल का प्रर्दशन करके फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित किया और 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके पहले भारतीय महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 14-11 से पराजित किया था. झारखंड की बेटियों ने भारत को गौरान्वित किया भारतीय टीम में कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट और झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की (डी. एस. ओ. रामगढ़), लवली चौबे (झारखंड पुलिस), दिल्ली की पिंकी कुमारी और असम की नैनमोनी सकिया की विमेन फोर्स टीम ने मिलकर भारत को गौरान्वित किया. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर. के. आनंद, रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के प्रशिक्षक सह झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, आशीष झा, रितेश झा, शिवेंदु दुबे, आलोक मिश्रा, रोहित सिंह, शाशांक भूषण सिंह, सी डी सिंह समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *