झारखं ड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की दिशा में राज्य सरकार नित नये काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने पर जिला अस्पतालों का बोझ काम होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सरायकेला खरसावां जिले में 15 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए जाएंगे. प्रति स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपए खर्च होंगे. इस हिसाब से कुल 8 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग ने दी है. यहां बनेगा स्वास्थ्य उपकेंद्र
प्रखंड स्वास्थ्य उपकेंद्र
गोबिंदपुर जुमाल
ईचागढ़ बामुंडीह
ईचागढ़ बड़ा आमदा
खरसांवा रायडीह
कुचाई अरूवा
नीमडीह चतारमा
चांडिल खूंटी(चांडिल)
नीमडीह झिमरी
सरायकेला भालुकपहाड़ी
सरायकेला गोबिंदपुर
सरायकेला हटिया
सरायकेला जोरडीहा
सरायकेला सरायकेला
सरायकेला मानिकबाजार
नीमडीह रघुनाथपुर(नीमडीह)
